Seoni News: बिना शिक्षक के चल रहा स्कूल, प्राइमरी स्कूल के टीचर पढ़ा रहे हाई स्कूल के बच्चें!

Seoni News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं बावजूद इसके प्रदेश के कुछ स्कूलों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सिवनी जिले का हैं जहाँ छपारा तहसील के ग्राम चमारी खुर्द के माध्यमिक विद्यालय में कोई भी रेगुलर शिक्षक नहीं हैं। मानों बच्चों के भविष्य के साथ खेला जा रहा हो।

मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक विद्यालय चमारी खुर्द में प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के भरोसे माध्यमिक स्कूल चल रहा हैं। माध्यमिक स्कूल में कोई भी रेगुलर टीचर वर्तमान में पदस्थ नहीं हैं। एमपी में स्कूलों की ये हालत बेहद निराशाजनक हैं।

माध्यमिक विद्यालय चमारी खुर्द में पूर्व में दो शिक्षक द्वारका प्रसाद खंडाते एवं भलावी जी पदस्थ थे परन्तु इनके सेवानिवृत्त होने के बाद से स्कूल में पद अभी खाली ही हैं। अब स्कूल में कक्षाएं प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के द्वारा संचालित की जा रही हैं।

गौर करने वाली बात यह हैं की इन प्राथमिक शिक्षकों के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के विधार्थियों को पढ़ाया जाता हैं। प्राथमिक स्कूल में दो महिला शिक्षिका पदस्थ हैं जिनके द्वारा सभी बच्चों को एक की कक्षा में बिठाकर पढ़ाया जाता हैं। अब ये पढाई कैसी होती होगी आप अंदाजा लगा सकते हैं।

सिवनी (Seoni News) सहित पूरे मध्यप्रदेश की ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें MP News Today App

Share Button Example

Leave a Comment