Seoni News: हायर सेकेंडरी स्कूल चमारी खुर्द में किया गया स्कूली छात्र छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण

Seoni News: सिवनी जिले के छपारा ब्लॉक के अंतर्गत चमारी खुर्द के हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल बाँटी गयी। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से स्कूल के 60 से अधिक बच्चे लाभांवित हुए। साइकिल मिलने से आसपास के गांव के चमारी खुर्द में पढाई के लिए आने वाले बच्चे बेहद खुश नजर आए।

हायर सेकेंडरी स्कूल चमारी खुर्द में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, शिक्षकों समेत छात्रों के पालक भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से हर साल हजारों गरीब बच्चें लाभान्वित होते हैं। खासकर ऐसे बच्चें जिन्हें स्कूली शिक्षा के लिए किसी अन्य गांव या शहर जाना पड़ता हैं।

9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

सरकार कि इस योजना का लाभ ऐसे विद्यार्थियों को मिलता हैं जिनके गांव में हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है एवं जो विद्यार्थी स्कूल से कम से कम 2 किलोमीटर दूर निवास करते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को इस योजना के तहत मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाती है। कक्षा 9वी की विद्यार्थी को योजना के अनुसार निशुल्क साइकिल दी जाती है।

निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष प्रभात सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को सुविधाजनक रूप से आने-जाने के लिए सरकार ने उन्हें मुक्त साइकिल उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष प्रभात सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य सुनील झारिया एवं प्राचार्य महोदय समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

सिवनी (Seoni News) सहित मध्यप्रदेश की सबसे भरोसेमंद और विश्वनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें MP News Today App.

Share Button Example

Leave a Comment