Dindori News: डिंडौरी के इन 29 शिक्षकों की जाएगी नौकरी, शराब पीकर स्कूल आने से लेकर गंभीर लापरवाही पर कार्यवाही

Dindori News: एमपी की मोहन सरकार डिंडौरी (dindori news) के लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने जा रही हैं। मध्यप्रदेश में लगातार गिरते शिक्षा के स्तर पर चिंतित मोहन सरकार पूरे मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रही है। वार्षिक परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद से ही स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने का मन बना चूका हैं।

डिंडौरी के विकासखंड शिक्षा अधिकारी मेहंदवानी द्वारा एक पत्र लिखकर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को डिंडोरी के 29 ऐसे शिक्षकों की जानकारी दी गई है, जो बेहद लापरवाह हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा लिखे पत्र के अनुसार 12 शिक्षक ऐसे हैं जो शराब के नशे में स्कूल आते हैं। 29 शिक्षकों में तीन शिक्षकों की दो पत्नियों हैं और वह शराब पीकर स्कूल में आते हैं।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस लिस्ट में 9 ऐसे शिक्षकों का नाम भी शामिल किया गया हैं जो 9 शिक्षक लंबे समय से अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित चल रहे हैं। हालाँकि यह आंकड़े डिंडोरी जिले के केवल एक विकासखंड मेहंदवानी के हैं। जनजाति कार्य विभाग द्वारा डिंडोरी जिले के सभी स्कूलों से जानकारी मांगी गई है।

नेतागिरी करने वाले शिक्षकों का इलाज करने के बारे में भी मध्य प्रदेश सरकार विचार कर रही। ऐसे शिक्षक जो डॉक्यूमेंट में स्कूल में उपस्थित होते हैं परंतु कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ाते नहीं है बल्कि नेतागिरी करते हैं, ऐसे शिक्षकों पर भी गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा हैं। सरकार के लिए खासकर इस प्रकार के शिक्षक सरदर्द बने हुए हैं। ऐसे शिक्षक पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक को प्रभावित करते हैं। ये शिक्षक ना तो खुद काम करते हैं और ना ही किसी दूसरे शिक्षकों को काम करने देते हैं।

Dindori Teacher
Share Button Example

Leave a Comment