Seoni News: सिवनी कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक, त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

Seoni News: सिवनी में आगामी नवरात्रि पर्व के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ शहर के सभी धर्मो के व्यक्ति, जनप्रतीनिधी गण, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष, गरबा प्रबंधक, रामदल, अखाडा प्रबंधक, डी.जे. प्रबंधक आमजन एवं सभी विभागो के अधिकारीगण उपस्थित हुए।

बैठक मे सभी को पर्व को लेकर धार्मिक भावनाओ को आहत करने वाले एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण को खराब करने वाले किसी भी प्रकार के भडकाउ मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर नही करने के सख्त निर्देश दिए गये। भडकाउ मैसेज वायरल करने वाले एवं विजर्सन के समय शराब पीकर उपद्रव करने वालो के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में सभी को अवगत कराया गया।

सभी को शांति पूर्ण तरीके से सौहार्द पूर्ण माहौल में भाई चारे के साथ दुर्गा उत्सव,दशहरा पर्व, गरबा उत्सव पर्व मनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन मार्ग, ज्वारे विसर्जन मार्ग, गरबा उत्सव को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए।

Share Button Example

Leave a Comment