Balaghat News: सिविल अस्पताल लांजी में सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश, DM-SP पहुँचे लांजी

Balaghat News: कलेक्टर मृणाल मीणा लगातार बालाघाट जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने जमीनी स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान 7 सितंबर को कलेक्टर मृणाल मीणा और जिले के एसपी नगेन्द्र सिंह लांजी सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर का निरिक्षण करने पहुंचे थे।

सिविल अस्पताल लांजी में बालाघाट कलेक्टर ने बीएमओ डॉ. प्रदीप गेड़ाम से अस्पताल प्रबंधन के महत्वपूर्ण बिन्दुओ के सम्बंध में जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन की ओपीडी, रेफर का प्रतिशत, प्रति माह डिलेवरी, मरीजो की जांच व रिपोर्ट,बायोमेडिकल वेस्टेज का निष्पादन और दवा वितरण व्यवस्था देखी।

सिविल अस्पताल में गंदगी से कलेक्टर मृणाल मीना हुए नाराज

सिविल अस्पताल परिसर में कॉरिडोर, शौचालय व मरीजो के वार्ड व अन्य स्थलों पर सफाई व्यवस्था समुचित रूप से नहीं मिलने पर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। साथ ही दवाई वितरण के सम्बंध में बीएमओ को प्रतिदिन निरीक्षण करने को कहा गया है।

इसी तरह किरनापुर सीएससी के निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. अशोक मराठे ने अस्पताल प्रबंधन के संबंध में अवगता कराया। कलेक्टर मृणाल मीना ने दवाई वितरण स्टोर में मेडिकल जांची। इस दौरान उन्होंने एक्सपायरी डेट वाली दवाइयों का स्टॉक जांचा तथा जल्द ही एक्सपायर होने वाली दवाओं को समय पर अलग रखने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें: अक्षया नाम का मतलब, राशि, अर्थ, चंद्र राशि, व्यक्तित्व और भाग्यशाली अंक

साथ ही एसडीएम राहुल नायक को अस्पताल के सिविल कार्यो के सम्बंध में एक रिपोर्ट भेजने को कहा है। अस्पताल के शौचालय में सीपेज और परिसर में जलभराव की स्थिति देखने पर निर्देशित किया है। बालाघाट (Balaghat News) की सबसे भरोसेमंद और विश्वसनीय ख़बरों के लिए इनस्टॉल करें MP News Today App!

Share Button Example

Leave a Comment