जर्जर भवन का प्लास्टर क्लास के भीतर टूट कर गिरा बाल – बाल बचे बच्चे


जर्जर भवन का प्लास्टर क्लास के भीतर टूट कर गिरा बाल – बाल बचे बच्चे
दिनांक 25/09/2024 जर्जर भवन का प्लास्टर टूट कर गिरा, बाल बाल बचे 12 मासूम। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र लखनादौन में अधिकांश स्कूल ऐसे हैं जो जर्जर हो चुके हैं। जान को जोखिम में डालकर शिक्षक, मासूम बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है। लखनादौन विधानसभा के घंसौर विकासखंड अंतर्गत उन्नयन प्राथमिक शाला हिरनभटा गांव में स्कूल संचालित होता है। इस स्कूल में 12 मासूम छात्र छात्राएं अध्ययन करते हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच में छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे है। इसी दौरान सभी बच्चे मध्यान भोजन करने के लिए बाहर परिषद में गए और अचानक बच्चों के बैग के ऊपर सज्जा प्लास्टर गिर गया। हालांकि स्कूल में अध्ययन करने वाली 12 छात्र छात्राएं बाल बाल बच गए। सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण सहित अनुविभागीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्वीकार किया कि भवन जर्जर है। सवाल यह खड़ा होता है कि पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जिला कलेक्टर से लेकर स्थानीय प्रशासन तक भवन जर्जर होने की शिकायत और आवेदन कर चुके बावजूद इसके अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। जैसे ही घटना घटी तब स्थानीय प्रशासन जगा।
।।

Share Button Example

Leave a Comment